छपरा, जुलाई 13 -- छपरा, एक संवाददाता।सांस्कृतिक संस्था पचमेल के तत्वावधान में रविवार को बुद्धिजीवियों व विशेषज्ञों की एक जूम वार्ता हुई। अध्यक्षता एयर कमोडोर(से नि ) रणधीर प्रताप सिंह ने की जिसमें मढ़ौरा चीनी मिल की भूमि जो अब ब्रिटिश इंडिया कॉरपोरेशन के अधीन है में विशेष आर्थिक क्षेत्र की स्थापना की संभावनाओं पर चर्चा की गई ।जूम वार्ता का पचमेल के फेसबुक पेज से लाइव प्रसारण भी किया गया। विषय प्रवर्तन करते हुए प्रो पृथ्वीराज सिंह ने कहा कि विशेष आर्थिक क्षेत्र के निर्माण का विधान सन 2005 में केंद्र सरकार द्वारा पारित किया गया और इसकी नियमावली 2006 में लागू की गई। विशेष आर्थिक क्षेत्र में तकनीकी और पूंजी निवेश को प्रोत्साहित करने के लिए अत्यधिक सुविधा सरकार द्वारा दी जाती है और करों में भी राहत दी जाती है। यहां विभिन्न तरह के उद्योग स्थापित...