छपरा, जून 11 -- मढ़ौरा,एक संवाददाता। मढ़ौरा के मिर्जापुर व ताल पुरैना के बीच गेहुआ नदी पर करीब 32 साल पहले पुल बना था जो जर्जर हो गया। उस पुल की जगह एक नए आरसीसी पुल का निर्माण कराया जा रहा था पर अफसोस कि उस पुल का निर्माण कार्य भी लगभग 18 माह से ठप है। इस कारण यहां के करीब एक दर्जन गांवों के हजारों लोगों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, वर्ष 1993 में तत्कालीन विधायक सुरेंद्र शर्मा के विधायक फंड से इस नदी पर 10 फीट चौड़ा और 25 फीट लंबे पुल का निर्माण कराया गया था। इसकी रेलिंग 2015 में टूट कर बिखर गई और पुल के पतला होने के कारण इधर से होकर बड़ी गाड़ियों का आवागमन भी नहीं हो पा रहा था। ऐसे में ग्रामीणों की मांग पर यहां मुख्यमंत्री सेतु योजना के तहत एक बड़ा आरसीसी पुल करीब 3 करोड़ की लागत से बनाने का निर्णय...