छपरा, अप्रैल 25 -- मढ़ौरा, एक संवाददाता। स्थानीय एसडीओ कार्यालय में शुक्रवार को राजनीतिक दलो के नेताओं के साथ अनुमंडल पदाधिकारी ने बैठक की। इस बैठक में सभी राजनीतिक दलों के नेताओं से मढ़ौरा विधानसभा के चिन्हित करीब 22 बूथों पर लिंगानुपात सुधारने के कार्यों में सहयोग की अपील की। एसडीओ ने कहा कि बीएलओ सहित अन्य सरकारी तंत्र में शामिल लोगों को सम्बंधित बूथों के सभी महत्वपूर्ण लोगों का नाम मतदाता सूची में जोड़ने का निर्देश दिया गया है। उन्होंने राजनीतिक दल के लोगों से अपील की है कि क्षेत्र के ऐसे महत्वपूर्ण लोग जिनका नाम मतदाता सूची में नहीं जोड़ा जा सका है, उनका नाम मतदाता सूची में अंकित कराने के लिए वे लोग अपने स्तर पर प्रशासन का सहयोग करें। इस बैठक में लिंगानुपात सुधारने पर काफी बल दिया गया। बैठक के दौरान एसडीओ ने बताया कि 117 मढ़ौरा विधानसभा क...