छपरा, मई 8 -- मढ़ौरा का एक ऐसा भी पंचायत है जहां लड़को के लिए कोई हाई स्कूल नही है मढ़ौरा, एक संवाददाता। मढ़ौरा प्रखंड में करीब 15 मिडिल स्कूलों को अपग्रेड कर हाई स्कूल का दर्जा दिया गया जबकि कुछ अन्य हाई स्कूल जिसे प्लस टू का दर्जा मिला है किंतु वहां जरूरी सुविधा जस की तस रह गई। प्राप्त जानकारी के मुताबिक यहां के उत्क्रमित हाई स्कूलों में लाइब्रेरी, लैब, कैमरा, शिक्षक, पेयजल, शौचालय, बिजली, पंखा सहित अन्य जरूरी आधारभूत संसाधनों का भारी अभाव है। इतना ही नहीं मढ़ौरा का भुआलपुर एक ऐसी पंचायत है जहां लड़कियों के लिए तो हाई स्कूल है लेकिन लड़कों के लिए एक भी हाई स्कूल नहीं है। इस कारण यहां के लड़कों को हाई स्कूल की शिक्षा के लिए दूसरी पंचायत के स्कूलों में जाना पड़ता है। इससे उसे काफी परेशानी होती है। स्थानीय निवासी बिंदु कुमारी का कहना है कि भुआलपुर ...