छपरा, नवम्बर 15 -- दो लड़कियां, एक युवक और होटल मैनेजर हिरासत में,पूछताछ जारी मढ़ौरा, एक संवाददाता। वरीय अधिकारियों के निर्देश पर मढ़ौरा पुलिस ने शुक्रवार को नगर के वार्ड नंबर 9 स्थित आदित्य होटल में छापेमारी की। मढ़ौरा एसडीओ निधि राज व डीएसपी नरेश पासवान के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई के दौरान पुलिस ने दो लड़कियों, एक युवक और एक होटल मैनेजर को हिरासत में लिया है। सभी को मढ़ौरा थाने लाकर पूछताछ की जा रही है। समाचार लिखे जाने तक इस मामले में प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई थी। डीएसपी नरेश पासवान ने उक्त छापेमारी की पुष्टि करते हुए बताया कि वरीय पदाधिकारियों के आदेश पर यह कार्रवाई की गई है। होटल के कागजातों की जांच के साथ-साथ हिरासत में लिए गए सभी लोगों से आवश्यक पूछताछ की जा रही है। डीएसपी के अनुसार उक्त होटल को एसडीओ द्वारा प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी ...