छपरा, मार्च 5 -- मढ़ौरा। एक संवाददाता स्थानीय उजरी सेंदुआरी में आपसी विवाद को लेकर हुई एक मारपीट की घटना में मां-बेटी जख्मी हो गई । उस घटना को लेकर जख्मी अरुण साह की 45 वर्षीया पत्नी रमैया देवी ने मढ़ौरा थाना में एक प्राथमिकी दर्ज कराई है। इस प्राथमिकी में गुड़िया देवी, धनेश्वरी देवी, रामनाथ साह को आरोपित किया है। प्राथमिकी में कहा गया है कि वे अपने घर के दरवाजे पर हाथ पैर धो रही थी तभी उक्त आरोपी पहुंच गए और आने जाने के पुराने रास्ते के विवाद को लेकर गाली गलौज करने लगे। जब उसने गाली का विरोध किया तो सभी ने मिलकर मारपीट शुरू कर दी‌। जिसमें वे जख्मी हो गई। बाद में चिल्लाने पर जब उसकी बेटी अहिल्या कुमारी बचाने पहुंची तो सभी आरोपियों ने उसे भी मारकर जख्मी कर दिया। इस दौरान धनेश्वरी देवी और गुड़िया देवी ने उसका मंगलसूत्र और पायल नोंच लिया। इस म...