छपरा, अगस्त 24 -- मढ़ौरा, एक संवाददाता। नवरात्रि का समय जैसे-जैसे करीब आ रहा है, पूजा पंडालों के निर्माण को ले पूजा समितियों की तैयारी भी तेज हो गई है। मढ़ौरा शहर सहित यहां के ग्रामीण इलाको में भी दुर्गापूजा समितियों की तरफ से पंडाल व मूर्ति निर्माण, साज-सज्जा का कार्य आरंभ कर दिया गया है। मढ़ौरा शहर से दक्षिण की ओर स्थित मिर्जापुर में पिछले साल की तरह इस साल भी बड़ा व आकर्षक पूजा पंडाल का निर्माण कराया जा रहा है। इस बार यहां वृंदावन के प्रेम मंदिर की आकृति का पंडाल बनाया जा रहा है। इसकी ऊंचाई करीब 70 फीट और चौड़ाई 55 फीट तक होगी। इस पंडाल के निर्माता बब्लू टेंट के संचालक मो अनीस व मो जावेद उर्फ बब्लू है जबकि इस पंडाल के मुख्य कारीगर कोलकाता के विश्वजीत बौरी व उनके सहयोगी है। इस पंडाल का निर्माण कार्य जल्द ही शुरू कर दिया जाएगा प्रेम मंदिर की ...