छपरा, अगस्त 20 -- मढ़ौरा। एक संवाददाता मढ़ौरा के बहुआरा स्थित स्मृति भवन में बुधवार की शाम भजन संध्या का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रसिद्ध लोकगायक मनन गिरि ने अपनी मधुर और भावपूर्ण प्रस्तुति से उपस्थित लोगों का मन मोह लिया। गिरी ने जब अपने स्वर में "जो प्रेम कभी किया ही नहीं, वह प्रेम का मरम क्या जाने, जिसने कभी प्रभु को देखा ही नहीं, वह रोग बताना क्या जाने" भजन प्रस्तुत किया तो पूरा सभागार भक्ति रस में सराबोर हो उठा। कार्यक्रम के दौरान उन्होंने एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुति दी, जिससे श्रोताओं का उत्साह चरम पर पहुंच गया। आयोजन समिति के मनोज सिन्हा ने बताया कि इस भजन संध्या का उद्देश्य समाज में भक्ति, प्रेम और आपसी सद्भाव का संदेश देना है। भजन सिर्फ मनोरंजन का साधन नहीं बल्कि आत्मा को शांति और प्रभु से जोड़ने का माध्यम है। कार्यक्रम म...