छपरा, नवम्बर 18 -- मढ़ौरा, एक संवाददाता। मढ़ौरा के गौरा थाना क्षेत्र अंतर्गत ताल पुरैना चंवर में सोमवार की शाम मछली मारने गए चंदा निवासी 26 वर्षीय श्रवण कुमार की गहरे पानी में डूबने से दर्दनाक मौत हो गई। मंगलवार को इस घटना की खबर फैलते ही पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई। ग्रामीणों की भारी भीड़ चंवर के पास उमड़ पड़ी, जहां पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से श्रवण का शव पानी से बाहर निकाला। गौरा पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया। परिजनों के अनुसार, श्रवण सोमवार की शाम घर से मछली पकड़ने के लिए ताल पुरैना चंवर स्थित रेल इंजन फैक्ट्री के पश्चिमी छोर के गहरे जलाशय में जाल लगाने गया था। वह देर रात तक घर नहीं लौटा तो परिजनों के मन में आशंका बढ़ने लगी। रात भर उसकी तलाश की गई, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल सका। मंगलवार की सुबह...