छपरा, मई 28 -- मढ़ौरा। एक संवाददाता इसरौली में हुई सड़क दुर्घटना में एक बाइक सवार महिला की मौत मंगलवार की रात हो गयी। घटना की सूचना पाकर वहां पहुची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल छपरा भेज दिया। घटना के संबंध में बताया जाता है कि बाजिदभोरहां निवासी जगरनाथ महतो की पत्नी सुमित्रा देवी नगरा के अफौर में अपनी नातिन से मिलने गई थी। वहां से अपने बेटे के साथ बाइक द्वारा वापस लौटने के दौरान मढ़ौरा के इसरौली के पास किसी अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक में ठोकर मार दी जिससे उक्त महिला रोड पर गिर गई और बुरी तरह घायल हो गयी। हालांकि बाइक चालक लड़का बाल बाल बच गया।बाद में इस घायल महिला को इलाज हेतु मढ़ौरा से सदर अस्पताल छपरा भेजा गया। जहां इलाज के दौरान उक्त महिला की मौत हो गयी। इस घटना से मृतका के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो ...