कानपुर, नवम्बर 27 -- मड़ौली में शिव मंदिर से पीतल के घंटे और साउंड सिस्टम चोरी -आबादी के बीच स्थिति मंदिर से चोरी होने से ग्रामीणों में आक्रोश रूरा,संवाददाता। थाना क्षेत्र के मड़ौली गांव में शिव मंदिर से बीती रात चोरों ने पीतल के घंटे और मंदिर में लगा साउंड सिस्टम पार कर दिया। सुबह मंदिर पहुंचे लोगो को वहां साउंड सिस्टम और पीतल के घंटे मौके से नदारत मिले। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी,सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की छानबीन शुरू की है। रूरा थाना क्षेत्र के मड़ौली गांव में बीच गांव में स्थिति महाकालेश्वर मंदिर में बुधवार की रात चोरों ने मंदिर में लगे साउंड सिस्टम की मशीन माइक और दो पीतल के घंटे चोरी कर लिए। गुरुवार की सुबह गांव के लोग मंदिर पर पूजा करने के लिए पहुंचे तो वहां से साउंड मशीन और घंटे नदारत थे। इस पर वहां लोगों की भीड़ इकट्ठा होन...