कानपुर, दिसम्बर 17 -- रूरा। थाना क्षेत्र के बलेथा गांव की रहने वाली एक महिला ने प्रधान समेत आठ लोगों पर मारपीट कर घायल कर देने का आरोप लगाकर मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर महिला को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा है। रूरा थाना क्षेत्र के मड़ौली ग्राम पंचायत के मजरा बलेथा के रहने वाले किसान देवेंद्र सिंह की पत्नी मनोरमा ने पुलिस को शिकायती पत्र देकर बताया कि बीते मंगलवार की शाम करीब 7 बजे किसी बात को लेकर ग्राम प्रधान मान सिंह, इनके पुत्र दीपक गाली गलौज कर रहे थे। जब पीड़िता ने गाली गलौज देने से मना किया था।तो प्रधान मान सिंह,उसका पुत्र दीपक,भतीजा राजन,भोला,मान सिंह की पत्नी निर्मला के अलावा दीपक की पत्नी बरखा और अन्य दो अज्ञात लोगों ने एक राय होकर पीड़िता और उसके पति के साथ मारपीट शुरू कर दी। इससे वो गंभीर रूप से घायल हो गई। इस पर ...