खगडि़या, जून 28 -- परबत्ता, एक प्रतिनिधि मड़ैया थाना क्षेत्र के देवरी व पिपरालतीफ पंचायत में दो माह में महिला सहित चार लोगों ने आत्महत्या कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। घटना पर अगर चर्चा की जाय तो मड़ैया थाना क्षेत्र के अररिया गांव में गत 30 अप्रैल की रात पेड़ में फंदा सिंघिया बहियार में अररिया गांव के वार्ड-8 निवासी बिनेश यादव का 20 वर्षीय पुत्र निर्दोष कुमार ने वृक्ष में फंदा डालकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। इस घटना को लोग भूल भी नहंी सके थे कि इसी बीच गत 6 जून की रात अररिया गांव निवासी निरंजन यादव की 14 वर्षीय पुत्र गोलू कुमार उर्फ़ रंगीला ने पेड़ में फंदा डाल आत्महत्या कर ली। वही 13 जून को देवरी पंचायत के वार्ड नंबर -5 निवासी मो. जावेद की 22 वर्षीया पत्नी सवाना खातून गले में फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। इसके बाद शुक्रवार की त...