भभुआ, नवम्बर 15 -- डीएओ व सहायक निदेशक ने कृषि फार्म में मड़ुआ लगे खेत का किया निरीक्षण डीएओ बोले, इस बार कैमूर में बड़े पैमाने पर किसान करेंगे मड़ुआ की खेती (पेज चार) भभुआ, हिन्दुस्तान संवाददाता। कृषि विभाग इस बार कैमूर के किसानों से धान-गेहूं के साथ-साथ मड़ुआ की खेती भी कराएगा। विभाग ने मड़ुआ फसल की खेती को बढ़ावा देने के लिए कलेक्ट्रेट के पीछे कृषि फार्म में एक हेक्टेयर भूमि में इसकी बुआई कराई है। जिला कृषि पदाधिकारी विकास कुमार व सहायक निदेशक डॉ. आलेख कुमार शर्मा ने मड़ुआ के खेत में पहुंचकर फसल का निरीक्षण किया। डीएओ ने बताया कि बीज बढ़ाने के लिए कृषि फार्म में एक हेक्टेयर भूमि में मड़ुआ की खेती की गई है। इस बार कैमूर जिले में बड़े पैमाने पर किसानों से मड़ुआ की खेती कराई जाएगी। डीएओ ने बताया कि मड़ुआ की रोटी सेहत के लाभदायक है। उन्होंने बताया कि ...