मिर्जापुर, अगस्त 25 -- पड़री, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय थाना क्षेत्र के चपगहना गांव में शनिवार की रात आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मजदूर की मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। क्षेत्र के चपगहना गांव के तेलिया का पुरा मजरा निवासी 58 वर्षीय बबुल्ले नट मजदूर थे। मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करते थे। देर शाम भोजन करने के बाद बबुल्ले मड़हे में सो रहे थे। रात लगभग एक बजे तेज बारिश होने लगी। बारिश के दौरान गरज चमक के साथ गिरी आकाशीय बिजली की चपेट में आने से बबुल्ले गंभीर रुप से झुलस गए। चीख पुकार सुनकर परिजनों की नींद खुली तो देखा कि बबुल्ले चारपाई पर झुलसे पड़े थे। परिजन झुलसे बबुल्ले को अस्पताल ले जाने की तैयारी कर रहे थे, लेकिन तब तक मजदूर की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पड़री पुलिस ने शव को मोर्चरी हाउस भेज दिया है। वहीं ...