जौनपुर, फरवरी 24 -- मुफ्तीगंज, हिन्दुस्तान संवाद। केराकत थाना के इकौनी गांव में सोमवार को एक व्यक्ति के मवेशी वाले मड़हे में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई। जिससे मौके पर अफरा तफरी मच गई। लोगों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने फायर ब्रिगेड के वाहन को बुलाकर आग पर काबू पाया। तीन मवेशियों को गांव के लोगों की मदद से बचा लिया गया। मुफ्तीगंज क्षेत्र के इकौनी गांव के विजय राम के पशुशाला में सोमवार की सुबह 11:30 बजे अचानक संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई। आग लगने से शोर मच गया। सूचना पर पीआरवी 112 की टीम मौके पर पहुंच गई, 112 के पुलिसकर्मियों ने मड़हे में बंधे पशुओं को खूंटे से खोलकर बाहर निकाला तथा फायर ब्रिगेड की टीम को सूचना दिया। कुछ देर बाद पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने किसी तरह आग पर काबू पाया। हालांकि तब तक मड़हा ज...