मऊ, मई 5 -- मुहम्मदाबाद गोहना। विकासखंड के मड़हा गांव में तमसा नदी पर कार्यदाई संस्था की ओर से पुल बनाकर लगभग दस वर्षों से अधूरा हालत में छोड़ दिया गया है। यह पुल आजमगढ़ एवं मऊ दोनों जनपदों को जोड़ने के लिए बनाया गया है। रविवार को ग्रामीणों ने नारेबाजी करते हुए अधूरे पड़े इस पुल बनाने की मांग की। ग्रामीणों ने बताया यदि यह पुल पूरी तरह से बनकर तैयार हो जाता है तो इससे जनपद आजमगढ़ के बदनपुर, इब्राहिमपुर, मोलीमाबाद, मिर्जापुर एवं मऊ जनपद के मडहा, पट्टी, वलीदपुर ,भीरा, अतरारी, खैराबाद आदि गांवों को जोड़ा जा सकता है, लेकिन कई वर्षों से यह पुल अधूरे हालत में पड़ा हुआ है। अधूरे पड़े इस पुल के निर्माण न होने से ग्रामीणों को लगभग 10 से 11 किलोमीटर दूरी तय कर आजमगढ़ जनपद को जाना पड़ता है। यदि पुल बन जाता तो मात्र आधा किलोमीटर दूरी तय करने के बाद किसानों के द्...