मुजफ्फरपुर, जून 27 -- मड़वन, एक संवाददाता। ग्रामीण क्षेत्रों में बैंकिंग सेवाओं को सशक्त बनाने और जन सुरक्षा योजनाओं की जानकारी आम लोगों को देने के लिए एसबीआई ने शुक्रवार को मड़वन में जागरूकता कार्यक्रम किया। इसके तहत लोगों को प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, सुरक्षा बीमा योजना तथा अटल पेंशन योजना सहित अन्य सामाजिक सुरक्षा योजनाओं की जानकारी दी गई। ग्रामीणों को योजनाओं के लाभ, आवेदन प्रक्रिया और पात्रता के बारे में बताया गया। इस दौरान पीएम जीवन ज्योति योजना के तहत चार लोगों को दो-दो लाख का चेक दिया गया। कार्यक्रम की शुरुआत कांटी विधायक सह पूर्व मंत्री मो. इस्राइल मंसूरी ने किया। मौके पर जोनल मुख्य प्रबंधक अनिल कुमार, क्षेत्रीय प्रबंधक जितेंद्र कुमार, करजा के शाखा प्रबंधक वरुण निश्चल, जोन अधिकारी वरुण कुमार, सीएसपी संचालक मो. खालिद उमर...