मुजफ्फरपुर, अगस्त 19 -- मड़वन, एक संवाददाता। प्रखंड के विभिन्न गांव में लंपी बीमारी से मंगलवार को पांच और मवेशियों की मौत हो गई। इसमें रेपुरा के उमेश ठाकुर के दो, चिकनौटा के कौशल साह, रामबाबू राय और संजय राय का एक-एक मवेशी शामिल हैं। इससे पहले भी पिछले दिनों आधा दर्जन से अधिक मवेशियों की मौत इसी बीमारी से हो चुकी है। ग्रामीणों ने बताया कि लंपी बीमारी से सबसे पहले मवेशियों के शरीर पर छोटे-छोटे दाने निकल आते हैं। बाद में बुखार, सूजन और भूख न लगने की समस्या हो जाती है। कई पशु धीरे-धीरे कमजोर होकर मौत के मुंह में चले जाते हैं। वहीं, मंगलवार को पशुपालन विभाग की डॉक्टरों की टीम भ्रमणशील चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. रमेश कुमार के नेतृत्व में गांवों में पहुंची और घूम-घूमकर पशुपालकों को बीमारी से बचाव के उपाय बताए। टीम ने पशुपालकों से मवेशियों को नीम के ...