मुजफ्फरपुर, मई 13 -- मड़वन, एक संवाददाता। प्रखंड में सोमवार देर रात आई आंधी-बारिश के बाद गुल बिजली हो गई। पूरी रात के बाद दिन में भी बिजली आपूर्ति बाधित रहने से भीषण गर्मी में लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी। इससे विभाग के प्रति उपभोक्ताओं में आक्रोश दिखा। लोगों का कहना है कि शत-प्रतिशत बिल वसूली के बावजूद बिजली विभाग जर्जर तार-पोल को ठीक नहीं कर रहा है। इससे हल्की बारिश व हवा में ही बिजली गायब हो जाती है। लोगों ने कहा कि विभाग ने अगर तुरंत व्यवस्था को ठीक नहीं किया तो आंदोलन किया जाएगा। इस बीच बिजली विभाग के कर्मियों ने बताया कि आंधी-बारिश के कारण कई जगहों पर पेड़ के टूटकर गिरने से तार क्षतिग्रस्त हो गया है। लाइनमैन इसको दुरुस्त करने में जुटे हुए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...