मुजफ्फरपुर, फरवरी 18 -- मड़वन/पारू। हिटी. रेवा रोड एनएच-722 पर मड़वन स्थित पेट्रोल पंप के समीप मंगलवार दोपहर सड़क हादसे में 41 वर्षीय युवक ललन दास की मौत हो गई। वह पारू थाना क्षेत्र की कोइरिया निजामत पंचायत के केशोपुर बभनगांव निवासी चंदेश्वर दास का पुत्र था। ललन महाराष्ट्र के कोल्हापुर में मकान बनवाने की ठेकेदारी किया करता था। एक माह पूर्व अपने घर आया था। हादसे की सूचना पर पहुंची करजा थाने की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेजा। हादसे के बाद स्थानीय मुखिया विकास कुमार सिंह के सहयोग से करजा पुलिस एवं ललन के परिजनों को सूचना दी गई। बताया गया कि ललन बाइक से अपने घर पारू थाना क्षेत्र के केशोपुर बभनगांव से मुजफ्फरपुर शहर स्थित डेरा जा रहा था। इसी दौरान मड़वन में पेट्रोल पंप के समीप बस को ओवरटेक करने के चक्कर में बाइक क...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.