मुजफ्फरपुर, जून 21 -- मड़वन, एक संवाददाता। प्रखंड के बंगरी स्थित पूर्व मुखिया नजमुल हक उर्फ लालबाबू अंसारी के आवास पर शनिवार को कांग्रेस पार्टी की बैठक हुई। इस दौरान नवल किशोर यादव को प्रखंड अध्यक्ष बनाया गया। जबकि दशरथ सहनी को अति पिछड़ा प्रकोष्ठ, राजकुमार राम को अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ, राकेश राम को किसान प्रकोष्ठ तथा मो. तैयब को अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष की जिम्मेदारी मिली। इस दौरान कांग्रेस जिलाध्यक्ष अरविंद कुमार मुकुल ने कहा कि कांग्रेस पार्टी एक बार फिर सरकार बनाकर देश को सही दिशा देगी। उन्होंने कहा कि बिहार में महागठबंधन की सरकार बनते ही महिलाओं को 'माई बहिन मान योजना' के तहत 2500 रुपये प्रतिमाह मिलेगा। साथ ही पार्टी हर घर पर झंडा फहराकर लोगों को जागरूक करेगी। बैठक का संचालन मो. अलाउद्दीन ने किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति...