मुजफ्फरपुर, अगस्त 17 -- मड़वन, एक संवाददाता। प्रखंड के आधा दर्जन गांवों में एक महीने के भीतर अज्ञात बीमारी से कई मवेशियों की मौत हो चुकी है। अब तक रेपुरा निवासी महंत मृत्युंजय कुमार, चिकनौटा के रामबाबू राय, संजय राय, कौशल साह समेत कई किसानों के मवेशी मर चुके हैं। वहीं, चिकनौटा के अजय ठाकुर, रेपुरा के कोडई ठाकुर, दिनेश ठाकुर, सुचिंद्र ठाकुर, राजकिशोर ठाकुर, मिथिलेश साह, सोनू सिंह, रूपवारा के महेश मिश्र, विष्णुदत्तपुर के राजू, अशोक मिश्र, चैनपुर के गणेश साह सहित करीब दो दर्जन से अधिक किसानों के मवेशी बीमार हैं। किसानों ने रविवार को पशु चिकित्सा पदाधिकारी को सूचना दी है साथ ही रेपुरा के किसान मृत्युंजय कुमार ने सीएम कार्यालय और जिला प्रशासन को मेल के माध्यम से अवगत भी कराया है। इधर, पशु चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. रमेश कुमार ने बताया कि सूचना मिली...