मुजफ्फरपुर, अगस्त 12 -- मड़वन, एक संवाददाता। प्रखंड के बंगरी गांव के वार्ड-2 में लगा ट्रांसफॉर्मर पांच दिनों पहले जल गया था। इसके बाद से गांव के चार सौ से अधिक लोग अंधेरे में रहने को विवश हैं। लगातार शिकायत के बावजूद कोई कदम नहीं उठाए जाने से आक्रोशित उपभोक्ताओं ने मंगलवार को बिजली विभाग के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की। जले हुए ट्रांसफॉर्मर के पास एकत्र हुए उपभोक्ताओं ने कहा कि ट्रांसफॉर्मर जल जाने के कारण गांव में बिजली आपूर्ति बाधित है। इससे बच्चों की पढ़ाई से लेकर लोगों के दिनचर्या के काम भी प्रभावित हो रहे हैं। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि सूचना देने के बावजूद विभाग के जेई न तो मौके पर पहुंचे और न ही फोन रिसीव कर रहे हैं। मौके पर भूषण ठाकुर, शिवनाथ साह, प्रभु साह, प्रभु महतो, मो. मुन्ना, मो. कयामुद्दीन, शिवशंकर महतो, सुनीता देवी, ...