मुजफ्फरपुर, अप्रैल 23 -- मड़वन, एक संवाददाता। करजा थाना क्षेत्र के बड़कागांव ढाला मलंग स्थान के समीप बुधवार को मुजफ्फरपुर-देवरिया मार्ग पर ऑटो की ठोकर से बाइक सवार दंपती व उनका बच्चा जख्मी हो गया। जख्मी सरैया थाना क्षेत्र के चोचाही निवासी सलीम अंसारी (32), उनकी पत्नी जुबेदा खातून (30) व पुत्र आदिल (08) को सूचना पर पहुंची डायल 112 की टीम ने सीएचसी मड़वन में भर्ती कराया। प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से जख्मी महिला को एसकेएमसीएच रेफर कर दिया गया। बताया गया कि बाइक सवार मुजफ्फरपुर के ओर जा रहे थे। इसी दौरान सामने से आ रही ऑटो ने उन्हें जबरदस्त टक्कर मार दी। इससे तीनों सड़क पर गिर कर जख्मी हो गए। इस दौरान मौका पाकर ऑटो चालक फरार हो गया। थानाध्यक्ष रामकृष्ण परमहंस ने बताया कि आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीक...