मुजफ्फरपुर, मार्च 8 -- मड़वन। गांधी जानकी उच्च्तर माध्यमिक विद्यालय भटौना मड़वन में शनिवार को बिहार दिवस पर प्रखंड स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें अव्वल आये प्रतिभागियों को मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इससे पहले कार्यक्रम का उद्घाटन बीडीओ अर्चना कुमारी व बीईओ मिंटू कुमारी ने दीप जलाकर किया। इस दौरान क्विज, चित्रकला एवं गणित ओलंपियाड में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को बीईओ, बीडीओ ने सम्मानित किया। चित्रकला में हनी कुमार, रूपेश एवं 9-12 में अनमोल कुमारी को प्रथम स्थान। वहीं, क्विज में शिवम कुमार, अनिकेत कुमार और अभय कुमार को प्रथम स्थान एवं गणित ओलंपियाड में श्रुति कुमारी, रौनक कुमार एवं विभाकर कुमार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसी तरह रेपुरा संकुल को प्रथम, फंदा संकुल को द्वितीय ए...