मुजफ्फरपुर, नवम्बर 11 -- मड़वन, एक संवाददाता। करजा थाना क्षेत्र के रेवा रोड एनएच-722 स्थित मंसूरपुर चमरूआ के मदरसा के समीप मंगलवार शाम तेज रफ्तार ऑटो की ठोकर से बाइक सवार एक अधेड़ गंभीर रूप से जख्मी हो गए। स्थानीय लोगों ने तुरंत घायल को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मड़वन भेजा। जख्मी की पहचान पारू थाना क्षेत्र के लालू छपरा जलील नगर निवासी रवींद्र कुमार रंजन के रूप में हुई है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, रवींद्र बाइक से मुजफ्फरपुर की ओर से करजा की तरफ जा रहे थे। इस दौरान चमरूआ मस्जिद के पास तेज गति से आ रहे ऑटो ने उन्हें जोरदार ठोकर मार दी। इससे वह सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद ऑटो चालक वाहन समेत फरार हो गया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा ...