मुजफ्फरपुर, नवम्बर 7 -- मड़वन, एक संवाददाता। करजा थाना क्षेत्र के रेवा रोड एनएच 722 पर पताही हवाई अड्डा के समीप शुक्रवार की शाम ऑटो पलट गया। हादसे में चार महिलाएं सहित पांच यात्री गंभीर रूप से जख्मी हो गए। इनमें सरैया थाने के बसंतपुरपट्टी निवासी सीताराम महतो की 65 वर्षीया पत्नी कुंती देवी, राजेश महतो का 22 वर्षीय पुत्र संतोष कुमार, राजेश महतो की 45 वर्षीया पत्नी राजन देवी, उमेश महतो की 40 वर्षीया पत्नी मंजू देवी व शंभू महतो की 45 वर्षीया पत्नी लालवती देवी शामिल हैं। स्थानीय लोगों की मदद से सभी को पीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां से तीन यात्रियों को एसकेएमसीएच रेफर कर दिया गया। वहीं, दो यात्रियों को सीएचसी से घर भेज दिया गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ऑटो सवार शहर स्थित किसी मंदिर में शादी के सिलसिले में देखा-सुनी करने गए थे। उसके बाद स...