मुजफ्फरपुर, सितम्बर 1 -- मड़वन, एक संवाददाता। प्रखंड कार्यालय में कार्यरत राजस्व कर्मचारी बैद्यनाथ राय (58) का सोमवार को हार्ट अटैक से निधन हो गया। वे सदर थाना क्षेत्र के भगवानपुर यादव नगर के निवासी थे। अंचल कर्मियों ने बताया कि शाम करीब पांच बजे अंचल कार्यालय में सहकर्मियों के साथ बैठे थे। इसी दौरान अचानक वे कुर्सी से गिर गए। उसके बाद सीओ को सूचना दी। आनन-फानन में उन्हें सीएचसी भेजा गया, जहां से चिकित्सकों ने एसकेएमसीएच रेफर दिया, वहां पहुंचने पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। सीओ ममता कुमारी ने बताया कि वे लंबे समय से बीमार थे और डायलसिस पर चल रहे थे। मूलरूप से वे कटरा अंचल में कार्यरत थे, लेकिन स्वास्थ्य कारणों से पिछले दो-तीन वर्षों से वे मड़वन अंचल में प्रतिनियुक्ति पर थे। बीडीओ अर्चना कुमारी, सीओ, कर्मचारी आशुतोष कुमार, उदय कुमार, सन्...