संतकबीरनगर, अक्टूबर 27 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में धनघटा थाना क्षेत्र के मड़पौना गांव के औरहा टोला में पिछले गुरुवार की रात चुनावी संघर्ष के बाद स्थिति नियंत्रण में है, लेकिन गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है। अनेक लोग कार्रवाई के भय से घर से फरार नजर आए। धनघटा पुलिस गांव की स्थिति पर नजर बनाए हुए है। संघर्ष में सात लोग गंभीर रूप से घायल हैं। जिसमें मेडिकल कालेज गोरखपुर में भर्ती दो घायलों की हालत नाजुक बनी है। वहीं पांच घायलों का इलाज जिला अस्पताल में जारी है। अन्य घायलों का इलाज सीएचसी हैंसर व निजी चिकित्सक द्वारा किया जा रहा है। मड़पौना गांव में प्रधानी चुनाव को लेकर सुलग रही चिंगारी पर तरह-तरह की चर्चाएं क्षेत्र में शुरू हो गई हैं। संघर्ष में दोनों पक्षों से कुल 18 लोग घायल हुए हैं। इस टोले में सन्नाटा पसरा है। महिला...