सीवान, सितम्बर 8 -- गोपालपुर, निज संवाददाता। हुसैनगंज थाना क्षेत्र के मड़कन गांव में दो पक्षों के बीच मारपीट का मामला सामने आया है जिसमें कुल दस लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। एक पक्ष से आशा देवी ने आवेदन देकर बताया कि बच्चों के विवाद को लेकर पड़ोस के पांच लोगों ने उनसे मारपीट की। इस क्रम में उनके मंगलसूत्र, टॉप्स इत्यादि नोच लिए गए। बेहोशी की हालत में उन्हें सीवान सदर अस्पताल इलाज के लिए ले जाया गया जहां इलाज के बाद चिकित्सकों ने हुसैनगंज सीएचसी भेज दिया। वहीं दूसरे पक्ष से संगीता देवी ने बताया कि वो सुबह में 8 बजे अपने बगल के खेत में गोबर फेंकने गई थी। इसी बीच उन्हीं के गांव के पांच लोग आए और बोलने लगे कि खेत उनका है। उसके बाद सभी लोगों ने लाठी और रॉड से मारपीट कर महिला को अचेत कर दिया और सोने का झुमका एवं मंगलसूत्र लेकर भाग निकले। मह...