मऊ, अप्रैल 24 -- रानीपुर। थाना क्षेत्र अंतर्गत रानीपुर बाजार में स्थित एक मड़ई में संचालित दुकान में बुधवार की सुबह अज्ञात कारणों आग लग गई। मौके पर जुटे लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। पीड़िता के अनुसार नगदी समेत 60 हजार का सामान जलकर नष्ट हो गया है। इस मामले में पीड़िता ने एक के विरुद्ध नामजद तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। गोकुलपुरा गांव निवासी बिफाई देवी रानीपुर बाजार में खुरहट रानीपुर मार्ग पर मड़ई में दुकान चलाकर अपनी जीविका चलाती है। मंगलवार की शाम वह अपनी दुकान बंद कर घर चली आई। बुधवार की सुबह सात बजे अचानक मड़ई में आग लग लग गई। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग और थाने के पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। सूचना मिलते बीफाई देवी भी मौके पर पहुंच गई। इस घटना में मड़ई में रखा चावल, गेंहू, आटा, दो पेटी अंडा,गुटका, ...