गया, मई 12 -- आमस के अकौना गांव निवासी बादल दास की पुत्री खुशबु कुमारी का चयन बिहार पुलिस में हुआ है। इससे घर व गांव में खुशी का माहौल है। बेटी का बिहार पुलिस चयन होने की खबर पाकर मजदूर पिता के आंखों में खुशी के आंसू छलक पड़े। मज़दूरी करने वाले अपने पिता के साथ ग़रीबी से लड़ते हुए खुशबु ने अपने सपने को साकार किया है। जिसकी गांव में खूब चर्चे हैं। खुशबू ने बताया कि उसे बचपन से ही पुलिस बनने का सपना था। जिसे लक्षित कर दृढ़ इच्छा शक्ति के साथ कड़ी मेहनत पर पा लिया। बीडीओ निरज कुमार राय,थानाध्यक्ष पवन कुमार, सीओ अरशद मदनी, प्रमुख लड्डन खान, बबलू कुमार, मुखिया किशोर मांझी, ज़ाकिर अहमद, सियाराम दास, जहीर अनवर, शुभम सिंह, वीरेंद्र कुमार, हरि दास, मो अली आदि ने बधाई दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...