बुलंदशहर, नवम्बर 5 -- पहासू। पहासू के गांव साबितगढ़ में गन्ने के खेत पर सुबह गन्ना छीलने गई युवती को गांव के तीन युवकों ने रास्ता रोककर छेड़छाड़ की। किसी तरह उसके चुंगल से बच कर भागी युवती को घेर कर तीनों ने मारपीट की। इसकी शिकायत जब युवती ने अपने भाई से की तो युवकों ने भाई को अकेला देख खेत पर घेर लिया तथा लोहे की रॉडों से पीटकर गंभीर घायल कर दिया। घायल का बुलंदशहर जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। पीड़ित युवती की तहरीर पर गांव के अजीत,अंकित तथा लीला के खिलाफ संगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...