खगडि़या, अगस्त 18 -- खगड़िया, नगर संवाददाता ह्यूमैनिटी ब्लड डोनर्स ट्रस्ट,मारवाड़ी युवा मंच एवं यूथ क्लब के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित मेतवावधान में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शहर के अग्रसेन भवन में मेगा रक्तदान शिविर में 88 रक्तवीरों व रक्तवीरांगनाओं ने रक्तदान किया। इधर शिविर का उद्घाटन मारवाड़ी सेवा समिति, मिड टाउन शाखा, श्री शिव सेवा समिति, बिहार प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन एवं यूथ क्लब के पदाधिकारियों, आईडीए, आईएमए के डॉक्टर्स के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। शिविर में लगभग दो दर्जन महिलाओं ने महिलाओं ने रक्तदान कर समाज में प्रेरणादायी संदेश दिया। इस रक्तदान शिविर का लक्ष्य 51 यूनिट रक्त संग्रह का रखा गया था, जबकि इसके विरुद्ध 88 यूनिट रक्तदान हुआ। ह्यूमैनिटी ब्लड डोनर्स ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉ. जैनेन्द्र नाहर ने कहा कि यह शिविर मानवता की...