सहारनपुर, अगस्त 18 -- सहारनपुर। रविवार की सुबह हुई तेज बारिश ने बिजली व्यवस्था को पूरी तरह चरमरा दिया। बारिश के कारण कई इलाकों में घंटों बिजली गुल रही, जिससे लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। नाजिरपुरा में सुबह लगभग नौ बजे अचानक बिजली चली गई, जो दोपहर तीन बजे के बाद ही बहाल हो सकी। इस दौरान घरों में लगे पंखे और कूलर बंद रहे, वहीं बिजली से चलने वाले उपकरण शोपीस बनकर रह गए। इसी तरह हकीकत नगर, साकेत कॉलोनी, पंजाबी बाग, गिलकॉलोनी, प्रद्युम्न नगर कई कॉलोनियों में दोपहर करीब ढाई बजे बिजली आपूर्ति बाधित हो गई। स्थानीय लोग घंटों इंतजार करते रहे, लेकिन शाम छह बजकर 25 मिनट पर ही बिजली बहाल हो पाई। बार-बार बिजली गुल होने से बच्चों और बुजुर्गों को सबसे अधिक परेशानी झेलनी पड़ी। गर्मी और उमस ने लोगों की मुश्किलें और बढ़ा दीं। लोगों का कहना है ...