कौशाम्बी, अप्रैल 18 -- कौशाम्बी ब्लॉक के म्योहर गांव में छह माह से पांच बंदर ग्रामीणों की परेशानी का सबब बने हुए हैं। आए दिन लोगों के घरों की छत पर रखी पानी टंकी का पाइप तोड़ दिया जाता है तो कपड़े, बर्तन आदि एक स्थान से उठा ले जाकर अन्यत्र छोड़ दे रहे हैं। इससे ग्रामीण परेशान हैं। म्योहर गांव में छह माह से पांच बंदरों का झुंड कहीं से आ गया है। अभी तक यह बंदर दिन में बाग बगीचों की तरफ निकल जाते थे और शाम होने पर गांव स्थित पेड़ों पर पहुंचकर बसेरा डालते थे। मौजूदा समय में खेतों में फसलों की कटाई शुरू होने के कारण बंदर लोगों के घरों को अपना निशाना बनाने लगे हैं। बुधवार को बंदरों ने आकाश मिश्र के घर की छत पर रखी पानी टंकी का पाइप तोड़ दिया। इतना ही नहीं शिवमोहन मिश्र के घर की छत पर रखे गमले आदि को तोड़ दिया। यही नहीं ग्रामीणों की छत पर सूखने के लिए...