कौशाम्बी, नवम्बर 7 -- म्योहर, हिन्दुस्तान संवाद। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र म्योहर के चिकित्सकों द्वारा गुरुवार को म्योहर चौराहे पर स्वास्थ्य कैंप का आयोजन किया गया। इस मौके पर कैम्प में आए लोगों के स्वास्थ्य का चेकअप व नि:शुल्क दवाओं का वितरण किया गया। सीएचसी अधीक्षक कौशाम्बी के निर्देशानुसार शुक्रवार को म्योहर चौराहे पर पीएचसी म्योहर के चिकित्सकों द्वारा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में स्वास्थ्य टीम के चिकित्सकों द्वारा ग्रामीणों का पहले स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। परीक्षण में डेंगू, मलेरिया, शुगर समेत अन्य तमाम जांचें स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा की गई। इसके बाद मरीज को दवा का वितरण भी किया गया। स्वास्थ्य शिविर में डॉ. चंद्रशेखर, फार्मासिस्ट ज्ञान सिंह, आदित्य नारायण त्रिपाठी, सत्येंद्र कुमार, गौतम कुमार, राजकुमार आदि उपस्...