कौशाम्बी, नवम्बर 10 -- एक-एक घर में दो से चार लोग पीड़ित, तेजी से बढ़ रहा प्रकोप बगैर ग्रामीणों को सूचित किये शिविर लगाकर स्वास्थ्य विभाग ने झाड़ा पल्ला फोटो- मंझनपुर, संवाददाता। विकास खंड कौशाम्बी के म्योहर गांव में मौसमी बीमारी डेंगू, मलेरिया व वायरल फीवर का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है। सप्ताह भर के भीतर ग्रामसभा के लगभग दो सौ लोग बीमारी की जद में आ गए हैं। तीन दिन पहले स्वास्थ्य महकमे के जिम्मेदार ग्रामीणों को सूचित किए बगैर शिविर लगाकर बैठे रहे और जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ लिया। उधर बीमारी से जूझ रहे लोगों का हाल बेहाल है। म्योहर गांव में सप्ताह भर से डेंगू, मलेरिया व वायरल फीवर का प्रकोप चल रहा है। ग्रामसभा के पूर्वी मोहल्ले बरगदतर से शुरू हुई बीमारी बीच गांव होते ही अब बाजार मोहल्ले तक पहुंच गई है। म्योहर बीच गांव में रहने वाले आकाश मिश्र क...