कानपुर, अक्टूबर 31 -- कानपुर। प्रमुख संवाददाता सिविल लाइंस स्थित ऐतिहासिक म्योर मिल की जमीन पर एकीकृत मंडलीय कार्यालय बनाया जाएगा। यह कार्यालय करीब 6 एकड़ में दस मंजिला बनाया जाएगा। इसके लिए आपसी सहमति बन गई है। जल्द ही जिला प्रशासन की टीम इस जमीन के हस्तांतरण का प्रस्ताव केडीए को सौंपेगी। जिसके बाद केडीए यह निर्माण की प्रक्रिया को आगे बढ़ाएगा। यह फैसला शुक्रवार को मंडलायुक्त के विजयेंद्र पांडियन की अध्यक्षता में हुई बैठक में लिया गया। बैठक में केडीए सचिव अभय कुमार पांडेय ने एकीकृत मंडलीय कार्यालय समेत अन्य योजनाओं का एक प्रजेंटेशन भी प्रस्तुत किया। एकीकृत मंडलीय कार्यालय के लिए लंबे समय से चल रही जमीन की तलाश खत्म हो गई है। अब यह कार्यालय म्योर मिल कैम्पस में बनेगा। दस मंजिला भवन में सभी मंडलीय कार्यालय होंगे। जिससे फरियादियों को एक समस्...