सोनभद्र, दिसम्बर 14 -- म्योरपुर, हिंदुस्तान संवाद। सोनभद्र के म्योरपुर में जिले का दूसरा प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट यूनिट बनेगा। म्योरपुर कस्बा स्थित आरआरसी सेंटर के बगल में 16 लाख रुपये की लागत से इसका निर्माण कराया जाएगा। साल के अंत तक इस यूनिट के निर्माण पूरे होने की उम्मीद है। इसका 20 फीसदी रॉ मैटेरियल सड़क निर्माण में किया जाएगा। म्योरपुर कस्बे में इस यूनिट का निर्माण 8 लाख में होगा और 8 लाख में मशीन खरीदी जाएगी, जो पुराने और ग्राम पंचायतों से एकत्र किए गए प्लास्टिक से रा मैट्रियल तैयार करेगा। उसे बेंच कर पंचायत की आमदनी बढ़ाने के साथ 20 फीसदी रॉ मटेरियल सड़कों के निर्माण में उपयोग होगा। एडीओ पंचायत अजय कुमार सिंह ने बताया कि जिले में पहला यूनिट चतरा ब्लॉक में स्थापित हुआ है, जबकि म्योरपुर में यूनिट का निर्माण आधा हो चुका है। उन्होंने बत...