सोनभद्र, नवम्बर 28 -- म्योरपुर( सोनभद्र), हिंदुस्तान संवाद। स्थानीय कस्बा के बाजार में शुक्रवार को पुलिस ने अतिक्रमण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए मुख्य सड़क एवं सार्वजनिक स्थानों पर लगे अतिक्रमणों को जेसीबी की मदद से हटवाया। साथ ही सड़क किनारे पड़े मिट्टी और कचरों को भी हटाया गया। म्योरपुर थाना प्रभारी कमल नयन दुबे के नेतृत्व में चली इस कार्रवाई के दौरान दुकानदारों को व्यवस्थित तरीके से दुकानें लगाने और सड़क पर कब्जा न करने की कड़ी हिदायत दी गई। पुलिस टीम ने बाजार में जगह-जगह फैले अवैध ठेलों, खोमचों और अतिक्रमित हिस्सों को हटवाते हुए यातायात व्यवस्था सुधारने पर जोर दिया। अधिकारियों ने कहा कि सड़क हादसों को रोकने और बाजार में सुचारु आवाजाही बनाए रखने के लिए यह कदम आवश्यक था। बता दें कि बीते शनिवार को म्योरपुर थाने के पास हुए सड़क हादसे ...