सोनभद्र, अगस्त 14 -- म्योरपुर। स्थानीय थाने में तैनात प्रभारी निरीक्षक कमल नयन दुबे को कार्यशैली और अपराध पर प्रभावी अंकुश लगाने के प्रयास को सराहना के साथ डीजीपी लखनऊ ने मेडल और प्रशस्ति पत्र दिया है। 15 अगस्त को वाराणसी में एडीजी वाराणसी के हाथों यह मेडल और प्रशस्ति पत्र उन्हें दिया जाएगा। वे म्योरपुर के अलावा रामपुर बरनिया सहित विभिन्न पुलिस चौकी पर तैनात रहे। उन्होंने पुलिस में अपने व्यवहार और ला एंड आर्डर को लेकर प्रशंसा बटोरी और अपराध पर नियंत्रण के लिए भरपूर प्रयास करते रहे है। म्योरपुर थान के प्रभारी निरीक्षक कमल नयन दुबे ने बताया कि मैं अपनी जिम्मेदारी को लेकर प्रयास करता हूं कि काम अच्छा कर सकूं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...