मथुरा, नवम्बर 1 -- साइबर पुलिस ने खाते खुलवाकर कमीशन पर बेचने के आरोप में दो युवकों को गिरफ्तार किया है। इनके द्वारा खोले गये आठ खातों में करीब दो करोड़ रुपये आये थे। पूछताछ में दोनों से करीब आधा दर्जन नाम भी प्रकाश आये हैं। उनकी तलाश की जा रही है। सीओ साइबर गुंजन सिंह ने बताया कि सप्ताह पूर्व लोगों ने साइबर हैल्पलाइन नम्बर-1930 के माध्यम से शिकातय की थी कि इन खातों में उनसे विभिन्न माध्यम से ठगी कर रकम ली गयी है। शिकायत को गंभीरता से लेते हुए साइबर टीम ने जांच कर बैंक खातों के बारे में जानकारी ली तो बताया कि करीब आधा दर्जन से अधिक खोले गये म्यूल खातों में साइबर फ्राड के माध्यम से लोगों से ठगी गयी करीब दो करोड रुपये की धनराशि आयी थी। इसके बाद से ही पुलिस आरोपियों के नाम प्रकाश में आने के बाद से तलाश में जुट गयी। तभी शुक्रवार को साइबर थाना...