संभल, दिसम्बर 15 -- असमोली थाना क्षेत्र में साइबर ठगी का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। साइबर सेल की सतर्कता से एक ऐसे म्यूल बैंक खाते का पर्दाफाश हुआ है, जिसके जरिए देश के सात राज्यों के लोगों से करीब ढाई लाख रुपये की ऑनलाइन ठगी की गई। साइबर ठगी पर लगाम कसने के लिए चल रही कार्रवाई के तहत साइबर सेल को गांव चंदवार में एक संदिग्ध बैंक खाते की जांच की सूचना मिली। सत्यापन में बैंक ऑफ महाराष्ट्र की शाखा में संचालित खाता संदिग्ध पाया गया, जो असमोली के गांव चंदवार निवासी गुलफाम के नाम से दर्ज था। जांच में सामने आया कि 23 अप्रैल से 25 अप्रैल 2025 के बीच खाते से 10,304 अवैध ट्रांजेक्शन किए गए। समन्वय पोर्टल और एनसीआरपी पोर्टल की पड़ताल में इस खाते से जुड़ी 17 ऑनलाइन ठगी की शिकायतें दर्ज मिलीं। ये शिकायतें आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र, हरियाणा, ओडिशा...