शाहजहांपुर, दिसम्बर 2 -- शाहजहांपुर, संवाददाता। बैंकिंग क्षेत्र को तेजी से निशाना बना रहे साइबर अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण के लिए मंगलवार को पुलिस लाइन सभागार में एक व्यापक साइबर सुरक्षा गोष्ठी आयोजित की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता एसपी राजेश द्विवेदी ने की। गोष्ठी का उद्देश्य वित्तीय साइबर अपराधों की रोकथाम, बैंक-पुलिस समन्वय को सुदृढ़ करना और संयुक्त रणनीति तैयार करना रहा। एसपी ने कहा कि साइबर अपराध वर्तमान समय का सबसे बड़ा वित्तीय खतरा बन चुका है, ऐसे में सतर्कता, जागरूकता और त्वरित प्रतिक्रिया ही सुरक्षा के मुख्य आधार हैं। उन्होंने बताया कि जिले की कई शाखाओं में म्यूल अकाउंट खुलने के मामले सामने आए हैं, जिनमें कुछ कर्मचारियों की भूमिका संदिग्ध मानी जा रही है। उन्होंने ऐसे कर्मचारियों को चिन्हित कर कार्रवाई करने और पुलिस को तुरंत सूचना...