नई दिल्ली, फरवरी 17 -- रूस-यूक्रेन युद्ध अब शांति समझौते की तरफ बढ़ता हुआ नजर आ रहा है। यूक्रेनी राष्ट्रपति इस समय आबूधाबी में मौजूद हैं, जबकि पड़ोसी देश सऊदी अरब में ही अमेरिका और रूस के प्रतिनिधि यूक्रेन मुद्दे पर मिलने वाले हैं। यू्क्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमीर जेलेंस्की के प्रवक्ता ने बताया कि रूसी और अमेरिकी अधिकारियों की बैठक के बाद बुधवार को यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की अपनी पत्नी के साथ सऊदी अरब के दौरे पर जाएंगे। राष्ट्रपति के प्रवक्ता सर्गेई न्यकीफोरोव ने कहा कि जेलेंस्की इस दौरे पर अपनी पत्नी के साथ जाएंगे। इस बीच अमेरिका के स्टेट डिपार्टमेंट प्रवक्ता टैमी ब्रूश ने सऊदी में यूक्रेन मुद्दे पर रूसी राष्ट्रपति पुतिन और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच बैठक की पुष्टि की। हालांकि रियाद में क्या यह तीनों नेता आपस में बैठक करेंगे इसके ...