धनबाद, जनवरी 5 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता धनबाद के अनुमंडल पदाधिकारी लोकेश बारंगे ने जिले के सभी बीडीओ एवं सीओ के साथ अपने कार्यालय में बैठक की। बैठक में उन्होंने जन्म-मृत्यु प्रमाणपत्र और म्यूटेशन के लंबित मामलों को जल्द निष्पादित करने का निर्देश दिया। बैठक के दौरान बारंगे ने धनबाद अनुमंडल क्षेत्र में विधि-व्यवस्था एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए संबंधित थाना प्रभारी के साथ समन्वय बनाते हुए नियमानुसार सभी आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करने, अनुमंडल कार्यालय से वांछित प्रतिवेदनों को‌ समय पर एवं स्पष्ट रूप से उपलब्ध कराने, उच्च न्यायालय आदि से संबंधित मामलों पर त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। अनुमंडल पदाधिकारी ने अंचल एवं प्रखंड कार्यालय में सरकार द्वारा क्रियान्वित जन कल्याणकारी योजनाओं का निर्धारित अवधि में क्रियान्वयन, द...