भागलपुर, मई 16 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। म्यूटेशन (दाखिल-खारिज) और अभियान बसेरा-2 योजना में खराब प्रदर्शन करने वाले आठ सीओ पर कार्रवाई की तलवार लटकी हुई है। इन लोगों से 24 घंटे के अंदर स्पष्टीकरण मांगा गया है। यदि इनका जवाब संतोषप्रद पाया गया तो ठीक वर्ना विभाग को 'प्रपत्र-क भर कर भेज दिया जाएगा। समाहर्ता ने गुरुवार को समीक्षा के दौरान सख्त निर्देश देते हुए लिखित जवाब देने को कहा है। दरअसल, 17 मई को 20 सूत्री की बैठक है और 19 मई को प्रमंडलीय आयुक्त राजस्व के कामकाज की समीक्षा करेंगे। म्यूटेशन में जिन सीओ का प्रदर्शन असंतोषजनक पाया गया है, उनमें जगदीशपुर, कहलगांव, सबौर, सन्हौला, शाहकुंड, नाथनगर, सुल्तानगंज और गोराडीह शामिल हैं। इन अंचलों में 75 दिन से अधिक दिन तक आवेदन का निष्पादन नहीं किया गया है। जानकारी के मुताबिक, म्यूटेशन मामले में ...