भागलपुर, अप्रैल 26 -- भागलपुर। राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने जगदीशपुर के सेवानिवृत्त अंचल अधिकारी अशोक कुमार मंडल पर लगे आरोपों को दोषमुक्त कर दिया है। विभागीय कार्यवाही के बाद समाहर्ता की रिपोर्ट पर अनुशासनिक कार्रवाई समाप्त की गई। पूर्व सीओ पर वार्ड संख्या 5 में बोस पार्क आदमपुर के डॉ. नवल किशोर सिंह ने आरोप लगाया था कि खतियान पंजी व जमाबंदी पंजी में छेड़छाड़ कर दूसरे लोगों का नाम अंकित कर दिया था। एडीएम को संचालन पदाधिकारी और डीसीएलआर को प्रस्तुतिकरण पदाधिकारी बनाया गया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...